बच्चे ने फोटो कैमरा ऐप से एलियन के नाम पर मीडिया को बनाया उल्लू

नई दिल्ली।।

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कानपुर के एक बच्चे ने उड़न तश्तरियों (UFO) की फोटो खींची है। अब उस बच्चे का दावा है कि उसने अपने घर की छत पर एलियन देखा है। यही नहीं, उसने एक तस्वीर भी पेश की है। बच्चे का कहना है कि उसने अपने कैमरे से यह तस्वीर खींची है।


अभिजीत नाम का यह  बच्चा दरअसल बेवकूफ बना रहा है। इंटरनेट पर सारे ऐसे ऐप हैं, जिनसे तस्वीर में एलियन की फोटो ऐड हो जाती है। यह ठीक उसी तरह का ऐप है, जिसके जरिए बैकग्राउंड में भूत को डाला जा सकता है। कमाल की बात यह है कि विदेशी मीडिया भी इस ऐप से आए फोटो के चलते बेवकूफ बन चुका है।

इस ऐप का नाम है Camera 360 Ultimate और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

दुख की बात है कि हमारे मेनस्ट्रीम मीडिया को कोई भी उल्लू बना सकता है। मुख्य न्यूज पोर्टल और समाचार चैनल तक इस खबर को कवर कर  रहे हैं। इंटरनैशनल मीडिया ने भी भारतीय मीडिया की नकल करके इस खबर को चला दिया। जाहिर है, यूएफओ वाली तस्वीर भी ऐसे ही ऐप की देन थी।

आप भी देखिए इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद ऐसी तस्वीरें:








0 comments:

Post a Comment

किसी तरह की अभद्र टिप्पणी न करें, स्पैम भी पोस्ट न करें।