टीनेजर्स ने बनाया यौन रोगों का पता लगाने वाला कॉन्डम

लंदन।।

लंदन में टीनेजर्स की एक टीम ने ऐसा कॉन्डम तैयार किया है, जो सेक्स के दौरान यौन रोगों का पता लगा सकता है। यह स्पेशल कॉन्डम यौन रोगों के सपर्क में आते ही अपना रंग बदल लेता है। इस कॉन्डम को डिवेलप करने के लिए इन टीनेजर्स को लंदन में हेल्थ कैटिगरी के लिए टीनटेक अवॉर्ड मिला है।

 14 साल के दानयाल अली, 13 साल के मुआज नवाज और 14 साल के चिराग शाह ने यह स्पेशल कॉन्डम डिवेलप किया है। उन्होंने इस प्रॉजेक्ट को एसटी आई (S.T.EYE) नाम दिया है। इलफर्ड की इसान न्यूटन अकैडमी से ताल्लुक रखने वाले दानयाल अली ने बताया, 'हमने S.T.EYE को इसलिए बनाया ताकि आसानी से सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेकंश का पता लगाया जा सके।'


 उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि खतरनाक इन्फेक्शंस का पता लगाना आसान हो जाए और लोग डॉक्टर के पास गए बगैर अपने घर पर ही तुरंत ऐक्शन ले सकें। हम चाहते हैं कि लोग पहले से ज्यादा जिम्मेदार बनें।' डिवेलपर्स ने कॉन्डम में एक ऐसा इंडिकेटर लगाया है, जो विभिन्न तरह के इन्फेक्शंस का पता लगा सकता है। अलग-अलग तरह के इन्फेक्शंस का पता लगने पर यह अलग-अलग रंग बदलेगा।


0 comments:

Post a Comment

किसी तरह की अभद्र टिप्पणी न करें, स्पैम भी पोस्ट न करें।