नासा के कैमरों ने पकड़े धरती से निकलकर गायब होते UFO!

वॉशिंगटन।।

यूट्यूब पर डाले गए एक विडियो में दावा किया गया है कि इसमें धरती छोड़कर जा रहीं उड़न तश्तरियां (UFO) कैद हुई हैं। एक हफ्ता पहले अपलोड किए गए 4 मिनट के इस विडियो को करीब 9 लाख लोग देख चुके हैं।

फुटेज में UFO दिखने का दावा किया गया है।
दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज इंटरनैशनल स्पेस सेंटर से शूट किया गया है। नासा एक्सपेरिमेंट के तौर पर ISC से धरती की फुटेज का सीधा प्रसारण करता है। बताया जा रहा है कि यह उसी की रेकॉर्डिंग है और UFO देखे जाने के बाद NASA ने प्रसारण अचानक रोक दिया था।

इस विडियो में तीन UFO दिख रहे हैं, जो पृथ्वी के वायुमंड से निकलकर  स्पेस में गायब हो रहे है। इनके दिखने के तुरंत बाद  नासा विडियो फीड को रोक देती है। स्क्रीन पर मेसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है, 'हमारे साथ बने रहिए, हाई डेफिनिशन अर्थ व्यूइंग एक्सपेरिमेंट में या तो कैमरे बदले जा रहे हैं या ISC से सिगनल टूट रहा है।'



कुछ यूजर्स मान रहे हैं कि यह फुटेज असली है और नासा ने जानबूझकर इनके दिखने के बाद प्रसारण रोक दिया। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि या तो विडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है या फिर कैमरे की कोई गड़बड़ी है।

0 comments:

Post a Comment

किसी तरह की अभद्र टिप्पणी न करें, स्पैम भी पोस्ट न करें।